अगर आप सेलिब्रिटीज के बारे में जानना चाहते हो है। तो आप यहा पर आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के बारे में गेम खेल सकते है। हर क्विज में कुछ सवाल होंगे हर सवाल के 4 ऑप्शन होंगे जिनमे से कोई एक सही होगा।
सनी देओल मतलब ढाई किलो का हाथ, तारीख पर तारीख, हिंदुस्तान जिंदाबाद था जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा और भी बहुत सारे डॉयलोग्स याद आते है ना, जितना दुनिया नहीं सताया उतना अकेले सनी भाई ने पाकिस्तान को सताया है।
सनी ने 1983 में एक्टिंग से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। सनी देओल ने बैक टू बैक कई हिट्स दी है। जिसमें कर्ज, बॉर्डर, गदर, अर्जुन, क्रोध, घायल, योद्धा, त्रिदेव, चालबाज जैसी कई फिल्में शामिल हैं। इसके साथ ही सनी की फिल्म गदर ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे। सनी देओल ने ना सिर्फ एक्टिंग की बल्कि डायरेक्शन भी किया है।
लेकिन आप कितने जानते हो सनी देओल के बारे में आओ ये क्विज खेल कर बताओ कितने किलो के फैन हो आप सनी देओल के।
सलमान खान बोले तो बॉलीवुड का भाई जान, बॉलीवुड के बहुत बड़े वाले सुपर स्टार जो कुछ कह दे मतलब कह दे, भाई ने एक बार कोटीमेन्ट कर दी तो फिर भाई खुद की भी नहीं सुनता। भाई ने शर्ट उतरी, बेल्ट हिलाया मतलब पिक्चर सुपर हिट है। और सलमान खान की फैन फोल्लोविंग का तो क्या ही कहे जबरा फैंसहै भाई के। और हो सकता आप भी भाई के बड़े वाले फैन हो लेकिन आप उनको कितना जानते हैं? ये क्विज खेल कर बताइए। जो जीत जाएगा उसको सलमान के साथ अगले जन्मदिन पर भेजा जाएगा। खास डिनर पर जिसका खर्चा खुद सलमान खान आपसे लेंगे। और इस डिनर वाली बात को दिल से मत लगाना।