सनी देओल मतलब ढाई किलो का हाथ, तारीख पर तारीख, हिंदुस्तान जिंदाबाद था जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा और भी बहुत सारे डॉयलोग्स याद आते है ना, जितना दुनिया नहीं सताया उतना अकेले सनी भाई ने पाकिस्तान को सताया है।
सनी ने 1983 में एक्टिंग से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। सनी देओल ने बैक टू बैक कई हिट्स दी है। जिसमें कर्ज, बॉर्डर, गदर, अर्जुन, क्रोध, घायल, योद्धा, त्रिदेव, चालबाज जैसी कई फिल्में शामिल हैं। इसके साथ ही सनी की फिल्म गदर ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे। सनी देओल ने ना सिर्फ एक्टिंग की बल्कि डायरेक्शन भी किया है।
लेकिन आप कितने जानते हो सनी देओल के बारे में आओ ये क्विज खेल कर बताओ कितने किलो के फैन हो आप सनी देओल के।