Quizwine - GK Questions in hindi, GK Quiz
Play Quiz Blog Posts About Us Contact Us

KBC Season 13-2021 Episode 1 Questions and Answers Quiz in Hindi

यहाँ हम कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13-2021 के Episode 1 में पूछे गए सभी प्रश्न निचे दिए गए क्विज(Quiz) में दिए गए है। निचे दिए गए प्रश्न का सही उत्तर सेलेक्ट करके आप अपना सामन्य ज्ञान नाप सकते हो। निचे दिए गए क्विज के सभी प्रश्न केबीसी क्विज में पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है। ये कौन बनेगा करोड़पति क्विज (kaun banega crorepati Quiz) केबीसी की तैयारी करने में या दूसरी परीक्षाओ व् इंटरव्यू में आपकी सहायता करेगी।

20, Aug 2022 3015 Mukesh
KBC Season 13-2021 Episode 1 Questions and Answers Quiz in Hindi
  • Quiz Q. 1: फिल्म "3 इडियट्स” के इस डायलॉग को पूरा करें: “.................तुस्सी ग्रेट हो, तोहफा कुबूल करो”?
  • Quiz Q. 2: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) और (उन्नत) इनमें से किस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती हैं?
  • Quiz Q. 3: एक गिलास पानी में तैरती बर्फ भौतिकी के किस नियम या सिद्धांत का उदाहरण है?
  • Quiz Q. 4: इनमें से किस कहावत का प्रयोग किसी बात पर अपनी बड़ाई करने के लिए किया जाता है?
  • Quiz Q. 5: इनमें से किस देवता को नंदीश्वर और चंद्रनाथ के नाम से भी जाना जाता है?
  • Quiz Q. 6: किसने एक फिल्म में कहा, “जब तक तोडेंगे नहीं, तब तक छोडेंगे नहीं” और एक चुनौती को पूरा करने में 22 साल लग गए?
  • Quiz Q. 7: किस प्रसिद्ध लेखक की प्रारंभिक कहानियों में “दुनिया का अनमोल रतन” शामिल है, जो ‘ज़माना’ नामक कानपुर से एक उर्दू पत्रिका में प्रकाशित हुआ था?
  • Quiz Q. 8: आधुनिक समय में, इनमें से किस शहर ने दो ओलंपिक खेलों की मेजबानी की, एक 19वीं सदी में और दूसरा 21वीं सदी में?
  • Quiz Q. 9: राखी का पर्व श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की किस तिथि को पड़ता है?
  • Quiz Q. 10: भारत में किस बीमारी से लड़ने के प्रयास में नारा लगाया गया था: “दावई भी, कड़ाई भी”?
  • Quiz Q. 11: 2021 में राजपथ पर भारत के गणतंत्र दिवस परेड में किस देश के सशस्त्र बलों के दल ने भाग लिया?
  • Quiz Q. 12: अब हार्डी-रामानुजन नंबर कहा जाता है, गणितज्ञ जीएच हार्डी ने एस रामानुजन से मिलने पर कितने टैक्सी कैब लिए थे?
  • Quiz Q. 13: आत्मकथात्मक बाबरनामा किस भाषा में लिखा गया था?
  • Quiz Q. 14: इनमें से कौन सा खेल “ट्रैक एंड फील्ड” श्रेणी में नहीं है?
  • Quiz Q. 15: एक पारंपरिक हिंदू विवाह में, इनमें से कौन सा अनुष्ठान आमतौर पर पहले किया जाता है?
  • Quiz Q. 16: इनमें से कौन सा स्मारक दक्षिण में सबसे दूर स्थित है?