डॉ॰ बाबासाहेब आम्बेडकर को कोण नहीं जानता? भारत को संविधान देने वाले महान नेता डा. भीम राव अंबेडकर का जन्म कब कहा हुआ ? ऐसे ही सभी प्रश्नो के उत्तर जानने के लिए खेले डा. भीम राव अंबेडकर पर लिखी गयी क्विज देखते है आप ने कितने अचे से पढ़ा है बाबासाहेब को और कितना जानते हो अपने संविधान दाता को।