MCQ.1 भारत के दूसरे चंद्र मिशन चंद्रयान-2, जो कि भारत का प्रथम मून लैंडिंग मिशन होगा, के लैंडर को क्या नाम दिया गया है?
(A) चंद्रभा(B) हिंदमून(C) विक्रम(D) चंद्रसार
View Answer
Answer : (C) विक्रम
MCQ.2 श्री सोमनाथ चटर्जी जिनका हाल में देहांत हो गया, किस कार्यावधि तक लोकसभा के अध्यक्ष रहे?
(A) वर्ष 1999 से 2002(B) वर्ष 1991 से 1996(C) वर्ष 2004 से 2009(D) वर्ष 1996 से 2001
View Answer
Answer : (C) वर्ष 2004 से 2009
MCQ.3 रेल मंत्री के तीसरे स्वच्छता सर्वेक्षण में किस रेलवे स्टेशन को ए1 श्रेणी में सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुई है?
(A) तिरूपति(B) फुलेरा(C) वारंगल(D) जोधपुर
View Answer
Answer : (D) जोधपुर
MCQ.4 शहरी विकास मंत्रालय के प्रथम इज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2018 में देश के किस शहर को क्रमशः सर्वोच्च व निम्नतम रैंकिंग प्राप्त हुई है?
(A) हैदराबाद व इलाहाबाद(B) कोच्चि व मुजफ्फरपुर(C) पुणे व पटना(D) नवी मुंबई व लखनऊ
View Answer
Answer : (C) पुणे व पटना
MCQ.5 स्वदेश दर्शन स्कीम के तहत प्रथम परियोजना के रूप में पूर्वोत्तर सर्किट के विकास हेतु कांगला किला एवं खोंगजोम स्थलों को शामिल किया गया है। ये दोनों स्थल कहां स्थित हैं?
(A) मणिपुर(B) असम(C) मेघालय(D) मिजोरम
View Answer
Answer : (A) मणिपुर
MCQ.6 संकटापन्न प्रजातियों के संरक्षण के लिए भारत में एकमात्र केंद्र (Laboratory for the Conservation of Endangered Species: LaCONES) का उद्घाटन 12 अगस्त, 2018 को कहा किया गया?
(A) कांजीरंगा में(B) हैदराबाद में(C) देहरादून में(D) अन्नामलई पहाड़ी
View Answer
Answer : (B) हैदराबाद में
MCQ.7 देश में दो नए अंतरिक्ष अनुसंधान प्रौद्योगिकी केंद्र कहां स्थापित किए जाएंगे?
(A) जम्मू एवं त्रिपुरा में(B) चंडीगढ़ एवं पुरी में(C) ग्वालियर एवं असम में(D) रांची एवं लखनऊ में
View Answer
Answer : (A) जम्मू एवं त्रिपुरा में
MCQ.8 विश्व गज दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(A) 11 अगस्त(B) 12 अगस्त(C) 12 अगस्त(D) 13 अगस्त
View Answer
Answer : (B) 12 अगस्त
MCQ.9 चार दिवसीय गज महोत्सव का आयोजन कब हुआ?
(A) 10-13 अगस्त, 2018(B) 11-14 अगस्त, 2018(C) 9-12 अगस्त, 2018(D) 12-15 अगस्त, 2018
View Answer
Answer : (D) 12-15 अगस्त, 2018
MCQ.10 कौन सी राज्य सरकार अपराधियों को पकड़ने के लिए "ऑटोमेटेड मल्टी मॉड्यूल बायोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम" (Automated Multi-modal Biometric Identification System:AMBIS) विकसित कर रही है?
(A) कर्नाटक(B) उत्तर प्रदेश(C) महाराष्ट्र(D) आंध्र प्रदेश
View Answer
Answer : (C) महाराष्ट्र