Quizwine - GK Questions in hindi, GK Quiz
Play Quiz Blog Posts About Us Contact Us
KBC में पंजीकरण कैसे करे - KBC Mein Register Kaise Kare
17, May 2020 2471

KBC में पंजीकरण कैसे करे - KBC Mein Register Kaise Kare

हेलो दोस्तु आज का हमारा टॉपिक है, KBC में पंजीकरण कैसे करे (KBC Mein Register Kaise Kare) वैसे आप आते ही होंगे हर साल सोनी टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति शो आता है।  हर बार की तरह एक बार भी  “कौन बनेगा करोड़पति” KBC Show आने वाला है। और हर बार की तरहे इस बार भी इसे श्री अमिताभ बच्चन होस्ट करने वाले है जो हिंदी सिनेमा के दिगज एक्टर है।  जो हिंदुस्तान के करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते है।

तो हम बात कर रहे है कौन बनेगा करोड़पति शो के बारे जो सोनी टीवी पे आता है जिसमे कुछ सामान्य ज्ञान से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है हर एक प्रश्न के चार ऑप्शन होते है उनमे से एक सही उत्तर होता है तो इसी शो को लेकर वापिस आ रहे है Big B।

लेकिन बहुत सारे लोगो को लगता है की इसमें अपन भी जा कस्ते है अपन भी पैसे कमा सकते है और लगेगा भी क्यों नहीं  एक तो अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलता है और दूसरे लाखों – करोड़ रुपये कमाने का अवसर मिला है। लेकिन जाए तो जाए कैसे? KBC में भाग कैसे ले? क्या KBC में जाने के लिए Registration कैसे करे।
तो ये बात ना परेशान होने की है ना टेंसन लेने की है। हम आपको बताएंगे KBC में रजिस्ट्रेशन कैसे करे और कैसे आप भी हॉट शीट तक पहुंच सकते हो?

कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट तक पहुचने के लिए कई लेवल को पार करना पड़ता है। इसके बाद ही KBC की हॉट शीट और गेम  खेलने का मौका मिलता है। तो चलिए kbc के बारे में विस्तार से जानते है।

Kbc Registration का promo जारी किया जा चुका है। जिसमे अमिताभ बच्चन kbc registration फ़टाफ़ट करने के साथ अपनी बेहतरीन आवाज़ में कह रहे है कि “हर जवाब पूरा करेगा आपका एक अधूरा ख्वाब

केबीसी पंजीकरण से पहले महत्वपूर्ण बिंदु - Important point before KBC Registration

  1. KBC में भाग लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
  2. KBC में भाग लेने के लिए आप भारत यानी इंडिया से होने चाहिए।
  3. KBC में भाग लेने के लिए आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए।
  4. KBC  के लिए आपको किसी तरह की कोई डीग्री नही चाहिये।
  5. KBC में भाग लेने के लिए आपको कोई फ़ीस नही देनी पड़ती ।

KBC में भाग लेने के लिए रजिस्टर कैसे करें - How to do registration for KBC

कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेने के लिए आप तीन तरीको से रजिस्ट्रेशन कर सकते है। KBC के लिए रजिस्टर करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीको का इस्तेमाल कर सकते है। तो आइये जानते है KBC में रेगिस्ट्रशन करने के तीनों तरीको के बारे में।

तरीका नंबर 1 -  KBC रजिस्ट्रेशन SMS के द्वारा - KBC registration process Through

KBC में आप SMS के द्वारा भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है SMS से रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आप को kbcliv.in website पर जाये या फिर KBC Registration पर क्लिक करें।

जैसे ही आप ऊपर दिए गये लिंक पर क्लिक करते है तो एक नया पेज खुलेगा। जिसमे पेज में आपको KBC में रजिस्ट्रेशन करने के लिए (Kaun Banega Crorepati – Registration question) एक प्रश्न पूछा गया है।

यह प्रश्न हर दिन बदलता रहता है। इसलिए जो प्रश्न आप की स्क्रीन पर दिख रहा है आप को उसका सही उतर सेलेक्ट करे और अपने मोबाइल नंबर से एक मैसेज टाइप करे जिसमे आप को उत्तर देना है। और उत्तर देने के लिए नीचे बताये गये तरीके से मैसेज लिखें और भजे।
KBC A/B/C/D age male/female send to 509093

अगर आपका ans A है और आप male है जिसकी age 30 है तो ans ऐसे type करें
1. KBC A 30 M  और इसे इन नंबर 509093 पर भेज दे

अगर आपका ans A है और आप female है जिसकी age 307 है तो ans ऐसे type करें
2. KBC A 30 Fऔर इसे इन नंबर 509093 पर भेज दे

जैसे ही आप मैसेज भेजते हो आप के कुछ स्टैंडर्ड SMS चार्ज कटेगा वो ऑलमोस्ट 3 रुपये होते है। और जैसे ही आप का मैसेज सेंड हो जाता है आप का KBC में रजिस्ट्रेशन हो जाता है।

IVRS के द्वारा KBC में रजिस्ट्रेशन  कैसे करे - KBC registration process Through IVRS

KBC में रजिस्ट्रेशन  करने के लिए आप IVRS का भी इस्तेमाल कर सकते है। सबसे पहले हम आपको IVRS क्या है इसके बारे में बता देते है। IVRS का पूरा नाम interactive voice Response System है। जैसे आप किसी भी कंपनी के कस्टमर केयर में फ़ोन करते है तो आपसे कस्टमर केयर से बात करने के लिए 9 दबाएँ ऐसा बोल जाता है जिसे IVRS कहते है।

तो आप IVRS के द्वारा कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते है तो सबसे पहले आप को 5052525 01-04 इन नंबर पर कॉल करना है। और फिर जो प्रोसेस बताये उसको दंग से सुन्ना है और वैसे ही करते जाना ना और अपना जवाब देदेना है। इसके लिए भी आपके कुछ चार्जेज लेंगे आपको 60 सेकंड के 6.99 रुपये तक कट सकते है।

SonyLiv APP से रजिस्ट्रेशन कैसे करे - KBC registration process Through SonyLiv app

KBC registration करने के लिए आप SonyLiv app का इस्तेमाल भी कर सकते है। यह एप्पल और एंड्राइड दोनों फ़ोन्स के लिए मौजूद है। online KBC registration के लिए आप SonyLiv app का इस्तेमाल कर सकते है।

  1. सबसे पहले SonyLiv app को download करें और install करें।
  2. SonyLiv app open करने के बाद इसमें लॉगिन करें
  3. अब KBC के प्रश्न का उत्तर दे।

तो दोस्तो हमे आपको KBC registration करने के तीनों तरीको के बारे में बताया है जो तरीका आपको अच्छा लगये आप उसका इस्तेमाल कर सकते है। और KBC हॉट सीट तक पहुँचने के अपने सफ़र की शरुवात कर सकते है। अगर आप सेलेक्ट होते है तो sonyTv आपसे कांटेक्ट  करता है।

और दोस्तु किसी बहकावे में ना आये ऐसे आप के पास किसी का भी फ़ोन आये और बोले आप KBC में सेलेक्ट हो गए और किसी भी प्रकार के पैसे मांगे तो समज जाना वो गलत इंसान है फ्रॉड इंसान है उसक झांसे में ना आये।

ये भी पढ़े कौन बनेगा करोड़पति सामन्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सीजन वाइज

KBC registration process Step By Step

Level- 1
Kbc show promotion के दौरान आपसे एक सवाल पहुँचा जाता है और उसके चार option दिए जाते है। जिसका जवाब आपको 24 hours के अंदर देना होता है। इसके लिए आप Sms, IVR, sony android app and sony लाइव वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।

Level- 2
अब computer की help से सही जवाब देने वालो की एक random list तैयार की जाती है। और उन्हें call करके kbc game में पार्टिसिपेट करने के लिए उनकी details comfir की जाती है।

Level- 3
अब दुबारा से computer द्वारा एक और random list तैयार की जाती है। इस लिस्ट के लोगो को audition  के लिए detail दी जाती है। और साथ ही इनसे important डॉक्यूमेंट लिए जाते है जैसे certificate, passport, voter ID, photo और driving licence etc एक ऐसे दोस्त का नाम पहुँचा जाता है जिसे वह Phone a friend लाइफलाइन के लिए helpful होता है।

Level- 4
अब हर कॉन्टेस्ट से लिखित और वीडियो टेस्ट लिया जाता है। यहॉ से पास होने वाले लोग अगले level पर जाते है।

Level- 5
लिखित और वीडियो टेस्ट में पास होने वालों की दो लिस्ट तैयार की जाती है और फिर fastest finger first round में जितने वाला अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर पहुचता है।

तो दोस्तो हमे आपको इस पोस्ट में कौन बनेगा करोड़पति और KBC Registration Process के बारे में बताया है। हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।